संतकबीरनगर के देवरिया गंगा को मिला सामुदायिक भवन का तोहफा, एमएलसी व विधायक ने किया भवन निर्माण का शिलान्यास
(सईद पठान की रिपोर्ट)
संतकबीरनगर। विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम देवरिया गंगा को आज एक बड़ी सौगात मिली। सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह एवं खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने यहाँ सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कर ग्रामीणों को नया उपहार दिया।
इस अवसर पर एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बहुउद्देशीय केंद्र साबित होगा। यहाँ न केवल सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे बल्कि युवाओं और महिलाओं के लिए प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा सकेंगे। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गाँव-गाँव तक विकास की सुविधाएँ पहुँचाना है। सामुदायिक भवन से गाँव की एकजुटता और सहभागिता और मजबूत होगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की सौगात देने के लिए एमएलसी और विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके बनने से शादी-विवाह, सामाजिक बैठकें और सांस्कृतिक आयोजन अब गाँव में ही आसानी से हो सकेंगे।
शिलान्यास समारोह में एमएलसी प्रतिनिधि इं. सुधांशु सिंह, डॉ. श्याम कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय, देवेन्द्र मिश्र, विवेकानंद वर्मा, ब्रह्मानंद पांडेय, ग्राम प्रधान देवरिया गंगा जुगानी सिंह, ग्राम प्रधान खारवानिया अनुज सिंह, ग्राम प्रधान मैनसिर बलजीत पासवान, ग्राम प्रधान नेहियाखुर्द भोला सिंह, ग्राम प्रधान तामेश्वरनाथ राम सुरेश पासवान, ग्राम प्रधान सियरासाथा भिग्गू सिंह सहित विभिन्न ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा मनझरिया गंगा से अवधेश राजभर, कटका से विजय प्रताप, आलोक सिंह, दिवाकर सिंह, अमित यादव, अजय भारती, सूरज मिश्रा, दीपक पाल, देवेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
ग्रामवासियों ने विश्वास जताया कि यह सामुदायिक भवन गाँव की सामाजिक एकता को नई पहचान देगा और ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।


Comments
Post a Comment