बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपी गिरफ्तार, 10 मुकदमे दर्ज



ब्यूरो रिपोर्ट बरेली। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर में हुए बवाल को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अब तक 39 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है।


🔹 10 मुकदमे दर्ज, तौकीर रजा पर बलवा कराने का आरोप

एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद अलग-अलग स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें कोतवाली में 5, बारादरी में 2, जबकि थाना किला, प्रेमनगर और कैंट में एक-एक मुकदमा शामिल है।

एक मुकदमे में मौलाना तौकीर रजा खां को बलवा कराने का मुख्य आरोपी बनाया गया है।


🔹 कड़ी निगरानी में चल रही कार्रवाई

एसएसपी ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही 39 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और हिंसा के पीछे की साजिश की भी जांच कर रही है।


🔹 स्थिति नियंत्रण में, पुलिस की अपील

घटना के बाद से बरेली पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके में सख्त निगरानी बढ़ा दी है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा।

एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें तथा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन