संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध ड्रोन विक्रेता और संचालकों पर शिकंजा, 29 ड्रोन बरामद



(Report and Edit by Mohd Sayeed Pathan)

संतकबीरनगर। जिले की पुलिस ने अवैध ड्रोन संचालन व बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 ड्रोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह की देखरेख में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि किसन कसौधन निवासी तितौवा, बिना किसी पंजीकरण और अनुमति के ड्रोन बेचने व उड़ाने का कार्य कर रहा है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर कुल 29 ड्रोन बरामद किए। इस संबंध में थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 843/25 धारा 292, 293, 353(2) बीएनएस एवं 66E आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।


📌 ड्रोन संचालन से जुड़े प्रमुख नियम

👉सभी ड्रोन का पंजीकरण Digital Sky Portal पर कराना अनिवार्य है।

👉व्यवसायिक उपयोग हेतु DGCA से लाइसेंस लेना जरूरी है।

👉ड्रोन की उड़ान सीमा अधिकतम 400 फीट (120 मीटर) तय की गई है।

👉हवाई अड्डों, सैन्य/सुरक्षा प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में उड़ान पूरी तरह प्रतिबंधित है।

👉प्रत्येक ड्रोन पर Unique Identification Number (UIN) और ट्रैकिंग सिस्टम होना चाहिए।


⚖️ दंडात्मक प्रावधान

👉बिना अनुमति ड्रोन संचालन पर ₹50,000 से ₹5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है।

👉नो-फ्लाई ज़ोन में उड़ान भरने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

👉नियम तोड़ने पर ड्रोन जब्त कर लिए जाएंगे।


👮 पुलिस का संदेश

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा कि जन सुरक्षा और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध ड्रोन संचालन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराएं और थाना स्तर पर बने ड्रोन रजिस्टर में विवरण दर्ज कराएं।

👉 पुलिस का स्पष्ट संदेश है – नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। #highlight #BreakingNews #mission_sandesh 

#संतकबीरनगरपुलिस #अवैधड्रोन #पुलिसकार्रवाई #जनसुरक्षा #ड्रोननियम #सख्तकार्रवाई #ड्रोनजब्त #सुरक्षाप्राथमिकता #ड्रोनसंचालन

#SantKabirNagarPolice #IllegalDrone #DroneSeizure #PoliceAction #PublicSafety #DroneRegulations #StrictAction #SecurityFirst #DroneControl

Comments