सीएमओ ने सेमरियावां सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

(Report and Edit by Mohd Sayeed Pathan)

संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सेमरियावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से समीक्षा की और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील व्यवहार अपनाने के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी रजिस्टर, दवाओं के स्टॉक, लैब परीक्षण व्यवस्था और अस्पताल की स्वच्छता की स्थिति को देखा। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से उपचार और सुविधाओं को लेकर सीधा फीडबैक भी लिया। मरीजों ने चिकित्सकों की मौजूदगी व दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी।

डॉ. कन्नौजिया ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीज आमतौर पर कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से होते हैं, ऐसे में उन्हें बेहतर और समय पर इलाज उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों से संवाद करते समय मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दें ताकि लोगों का भरोसा और अधिक मजबूत हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और दवाओं की कमी न होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने लैब जांचों को समय पर कराने और रिपोर्ट मरीजों को तुरंत उपलब्ध कराने का आदेश दिया। साथ ही, इमरजेंसी सेवाओं को हर समय सक्रिय रखने पर बल दिया।

निरीक्षण के अंत में सीएमओ ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक कर स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Comments