संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी सफलता : झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, तीन मंगलसूत्र के साथ तीन गिरफ्तार


(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। जिले में महिलाओं के मंगलसूत्र छीनकर फरार होने वाली घटनाओं का सिलसिला लोगों में दहशत का कारण बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को तीन झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो संतकबीरनगर और एक बस्ती जिले का निवासी है।

दो जिलों की घटनाओं का खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त महिपाल, सूरज अग्रहरी (दोनों निवासी लहुरादेवा, खलीलाबाद) और रोहित (निवासी जगदीशपुर, मुण्डेरवा, बस्ती) ने पूछताछ में कुल तीन घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।

  • पहली घटना 18 अगस्त को बस्ती जिले के भैंसापांडे गांव में हुई, जहां खेत में काम कर रही महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लिया गया।

  • दूसरी घटना 28 अगस्त को चुरेब रेलवे क्रॉसिंग के पास और

  • तीसरी घटना 29 अगस्त को चंगेरा मंगेरा गांव के पास घटित हुई, जहां महिलाओं को निशाना बनाकर मंगलसूत्र छीना गया।



इन घटनाओं में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद अब इन मामलों का खुलासा हो गया है।

वारदात का तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों दोस्त मिलकर सुनसान इलाकों में रेकी करते थे। एक आरोपी आगे रहकर आने-जाने वालों पर नजर रखता और बाकी दो मिलकर महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाते। तीनों ने कबूल किया कि छीने गए मंगलसूत्रों को बेचने की फिराक में वे खलीलाबाद आ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती

इन घटनाओं ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। लगातार होती झपटमारी से लोगों में भय का माहौल था। लेकिन पुलिस की सक्रियता और सर्विलांस टीम की मदद से न केवल अपराधियों को पकड़ लिया गया बल्कि जनता में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत हुआ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की अहम भूमिका रही। टीम में उपनिरीक्षक राम वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल हरि प्रकाश, कांस्टेबल संजय प्रसाद, शिवम यादव, पंकज विश्वकर्मा, सतेन्द्र यादव तथा सर्विलांस सेल के कांस्टेबल ज्ञानप्रकाश सिंह, अमरजीत मौर्या और नीतीश कुमार शामिल रहे।

विश्लेषण

यह गिरफ्तारी पुलिस की मुस्तैदी का प्रमाण है। लगातार बढ़ रही झपटमारी की घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि महिलाओं की स्वतंत्र आवाजाही पर भी असर डाल रही थीं। ऐसे में इस गिरोह का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। हालांकि यह भी स्पष्ट है कि अपराधी छोटे-छोटे गिरोह बनाकर ग्रामीण व अर्द्धशहरी इलाकों में सक्रिय हैं। इसलिए आगे भी पुलिस को इसी तरह सतर्क रहकर ऐसे गिरोहों पर नकेल कसनी होगी, तभी जनता को वास्तविक सुरक्षा का एहसास होगा।

Comments