बुनकर मजदूर विकास समिति की बैठक में एकजुटता का आह्वान



(Edit by- Mohammad Sayeed-Report- Dr Abdul Gani)

लोनी (गाज़ियाबाद)। दिनांक 20 सितंबर 2025 को बुनकर मजदूर विकास समिति की बैठक अल्वीनगर लोनी में आयोजित की गई। बैठक में समिति के कार्यों को गति देने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि का संबोधन

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नाजिम अंसारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुनकर और मजदूर समाज की तरक्की और अधिकारों की लड़ाई में संगठन की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर समिति को मजबूत बनाने का आह्वान किया। डॉ. अंसारी ने कहा कि यदि हम सब मिलकर साथ चलेंगे तो समाज की आवाज़ और बुलंद होगी।

प्रतिभागियों ने रखे विचार

सभा में मौजूद हाजी मोहम्मद अहमद, अयूब अंसारी, गुड्डू अंसारी, शहजाद अंसारी, शकील अंसारी, हाफिज खलिक अंसारी, हाफिज अनीस अंसारी सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि संगठन की मजबूती ही समाज की प्रगति की गारंटी है।

बैठक का उद्देश्य

बैठक में यह तय किया गया कि समिति द्वारा बुनकर और मजदूर वर्ग की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, युवाओं को संगठन से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया ताकि आने वाली पीढ़ी भी समाज सुधार के कार्यों में भागीदारी निभा सके।

👉 सभा का निष्कर्ष यह रहा कि एकता, सहयोग और संघर्ष के माध्यम से ही बुनकर और मजदूर समाज को उसकी पहचान और अधिकार दिलाए जा सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर