बुनकर समाज के विकास पर मंथन: एकजुटता और आत्मनिर्भरता से ही होगा बुनकर समाज का विकास:- डॉ मोहम्मद नाजिम अंसारी
रिपोर्ट - डॉ अब्दुल गनी , मोहम्मद सईद पठान द्वारा संपादित
दिल्ली । बुनकर मजदूर विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जनाब शहाबुद्दीन अंसारी के निर्देशन में समिति की गतिविधियों को गति देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नाजिम अंसारी ने मंगलवार को धामपूर निवासी समाजसेवी सलीम अंसारी के आवास पर पहुंचकर बुनकर समाज के उत्थान, विकास और एकजुटता को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।
बैठक में बुनकर समाज की मौजूदा चुनौतियों, सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाने के कारणों तथा पारंपरिक रोजगार को संरक्षित व आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उपायों पर चर्चा की गई। डॉ. नाजिम अंसारी ने कहा कि आज जरूरत है कि बुनकर समाज संगठित होकर अपनी ताकत को पहचाने और शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
उन्होंने यह भी बताया कि समिति का उद्देश्य बुनकर मजदूरों को उनके अधिकारों से अवगत कराना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना तथा समाज में आपसी एकजुटता को मजबूत करना है। इस दौरान सलीम अंसारी ने समिति की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज की तरक्की के लिए शिक्षा और संगठन सबसे बड़ी पूंजी है।

Comments
Post a Comment