सरिता त्रिपाठी हत्याकांड का पर्दाफाश : आरोपी निकला करीबी रिक्शा चालक, कबूल किया जुर्म, पुलिस ने भेजा जेल
(journalist Mohammad Sayeed)
संतकबीरनगर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरिराम गौतम को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी न केवल पुलिस की सक्रियता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कानून के शिकंजे से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता।
घटना 27 सितंबर की शाम से जुड़ी है। मृतका सरिता त्रिपाठी, जो अक्सर आरोपी की ई-रिक्शा से सफर करती थी, आरोपी के रूम तक पहुंची, जहां रात के सन्नाटे में उसकी जिंदगी बेरहमी से खत्म कर दी गई। आरोपी ने किराए के बकाए और आपसी विवाद को वजह बताते हुए हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि विवाद के दौरान गुस्से में उसने सरिता के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर लाश को नहर किनारे फेंककर लौट आया।
पुलिस ने जब तफ्तीश की तो आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा, ई-रिक्शा, मृतका का मोबाइल, आरोपी का मोबाइल और निर्वाचन कार्ड बरामद किया गया। बरामदगी ने न सिर्फ घटना की पुष्टि की बल्कि पुलिस की विवेचना को मजबूती भी दी।
यह घटना दिल दहला देने वाली है। एक ओर यह रिश्तों और भरोसे की विडंबना उजागर करती है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठाती है कि क्या आर्थिक लेन-देन और व्यक्तिगत तनाव इतना गहरा हो सकता है कि कोई जान लेने पर उतर आए? सरिता की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने पूरी टीम के साहसिक कार्य की सराहना की और 15 हजार रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की। यह कदम पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने वाला है और आने वाले समय में अपराधियों के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई का संकेत देता है।
यह मामला केवल एक अपराध की कहानी नहीं है, बल्कि समाज के उस कठोर यथार्थ को भी सामने लाता है जहां निजी विवाद और मानसिक तनाव इंसानियत को शर्मसार कर देते हैं। पुलिस की तत्परता और गिरफ्तारी से जहां पीड़ित परिवार को इंसाफ की उम्मीद जगी है, वहीं समाज को भी एक गहरी सीख मिली है कि अपराध चाहे कितना भी संगीन क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच पाना नामुमकिन है। #highlight
#संतकबीरनगरपुलिस #खलीलाबाद #BreakingNews #highlights2025 #हत्या_का_खुलासा #आरोपीगिरफ्तार #न्यायकीओर #अपराध_के_खिलाफ #BREAKING
#SantKabirNagarPolice #Khalilabad #MurderCaseSolved #AccusedArrested #JusticePrevails #FightAgainstCrime
Comments
Post a Comment