सशक्त नारी, सुरक्षित समाज : मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली समझाई गई


(Report-Mohamamd Sayeed)

मिशन संदेश संतकबीरनगर। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, स्वालंबन और जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन_शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शनिवार (27 सितंबर 2025) को थाना धनघटा पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन में थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोचरी की छात्राओं को आमंत्रित किया गया।


थाने की कार्यप्रणाली और FIR पंजीकरण की जानकारी

प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे और पुलिस टीम ने छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने की प्रक्रिया, महिला अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों, तथा विभिन्न आपातकालीन सेवाओं जैसे —

  • 1090 (वुमेन पावर लाइन)

  • 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन)

  • 112 (आपातकालीन डायल सेवा)
    के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि वे निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा व सहायता के लिए तत्पर है।

जागरूकता व आत्मनिर्भरता पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, महिलाओं के अधिकारों, तथा कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं जैसे —

  • 108 (एंबुलेंस सेवा)

  • 1098 (चाइल्ड लाइन)

  • 102 (स्वास्थ्य सेवा)

  • 181 (महिला हेल्पलाइन)

  • 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)
    के बारे में भी जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त छात्राओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर समाज में सकारात्मक सोच और सशक्त भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।


उपस्थिति

इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश दूबे, विद्यालय के शिक्षकगण, तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। #MissionShakti5_0 #WomenEmpowerment #GirlsAwareness #SafetyFirst #SantKabirNagar #KnowYourRights #GoodTouchBadTouch #EmpoweredGirls #मिशनशक्ति5_0 #नारीसशक्तिकरण #महिलासुरक्षा #छात्राओंकीजागरूकता #संतकबीरनगर #पुलिसकीपहलकदम #गुडटचबैडटच #नारीशक्ति

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन