ग्राम अमावां की चोरी/लूट की घटना में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, युवती की हरकत बनी झूठी सूचना की वजह



(Report and Editing by-Mohd Sayeed Pathan)

संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम अमावां में चोरी व युवती को बंधक बनाए जाने की सूचना पुलिस जाँच में झूठी निकली। शिकायतकर्ता के परिवारजन ने स्वीकार किया कि घटना का कारण युवती की मानसिक स्थिति रही, जिसके चलते घर का सामान अस्त-व्यस्त हो गया था।

13 सितम्बर 2025 को मोहम्मद सलमान पुत्र गुलहशन निवासी निमावा अमावां ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन को बंधक बनाकर अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और जांच-पड़ताल की। घटनास्थल का निरीक्षण व परिजनों से पूछताछ में मामला संदिग्ध पाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि युवती पूर्व से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसी ने घर का सामान बिखेर दिया था। इस दौरान परिजनों ने जल्दबाजी में बिना जांच किए ही चोरी व बंधक बनाने की सूचना पुलिस को दे दी।

14 सितम्बर को शिकायतकर्ता मोहम्मद असलम ने थाना कोतवाली खलीलाबाद पर उपस्थित होकर लिखित रूप से कानूनी कार्रवाई न करने का निवेदन किया और माफीनामा भी प्रस्तुत किया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने स्पष्ट किया कि—

“झूठी या भ्रामक सूचना न केवल सामाजिक व्यवस्था को बाधित करती है बल्कि इससे सार्वजनिक संसाधनों का अनावश्यक दुरुपयोग होता है। भविष्य में कोई भी झूठी सूचना देने वाले अथवा सहयोग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”


पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि करने के बाद ही विभाग को सूचित करें। झूठी शिकायत पर भारतीय दंड संहिता के तहत 6 माह से 2 वर्ष तक का कारावास तथा ₹5000 तक का जुर्माना अथवा दोनों दंड का प्रावधान है।


पुलिस विभाग ने जनसामान्य को आश्वस्त किया है कि शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है और असत्य सूचना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। #missionsandesh 

#SantKabirNagarPolice 🚓

#NoFalseComplaints ❌

#RespectTheLaw ⚖️ #TruthForPeace ☮️

#StopFakeAlarms 🚫

#CommunityAwareness 👥

#LawAndOrder #BreakingNews #BREAKING #breakingnewstoday #santkabirnagarpolice

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर