(मोहम्मद सईद पठान की रिपोर्ट)
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने आज थाना बखिरा क्षेत्र अंतर्गत चौकी बखिरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी परिसर, आरक्षी बैरक एवं भोजनालय का अवलोकन किया तथा स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान चौकी पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति, ड्यूटी पालन एवं अनुशासन की जानकारी ली गई। मुख्य आरक्षी और बीट आरक्षियों की बीट बुक की भी जाँच की गई, जिसमें पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने और सूचनाओं को बिंदुवार अंकित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, गुंडों एवं गैंगेस्टरों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने पर जोर दिया। साथ ही, नियमित गश्त, संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग कर क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आम जनता के प्रति शालीन और विनम्र व्यवहार अपनाने की सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कस्बा बखिरा में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया। पैदल गश्त से क्षेत्रवासियों में भरोसा और आत्मविश्वास देखने को मिला।
इस मौके पर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक बखिरा श्री राकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment