संतकबीरनगर में विश्वकर्मा दिवस पर होगा भव्य आयोजन: लाभार्थियों को मिलेगा टूलकिट व ऋण वितरण का लाभ

(Report and Edit by- Mohd Sayeed)

संत कबीर नगर, 16 सितम्बर 2025 उपायुक्त_उद्योग_राजकुमार_शर्मा ने जानकारी दी है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम #लखनऊ स्थित #इंदिरा_गांधी_प्रतिष्ठान में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं लाभार्थियों को #टूलकिट_वितरण, #ऋण_वितरण तथा एमओयू आदान-प्रदान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लाभान्वित करेंगे।


उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस आयोजन का सीधा प्रसारण जनपद स्तर पर भी किया जाएगा। इसके तहत संत कबीर नगर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 17 सितम्बर को अपराह्न 4ः00 बजे से #विश्वकर्मा_दिवस का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर जिले के #विश्वकर्मा_श्रम_सम्मान_योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं से जुड़े पात्र लाभार्थियों को #ऋण_वितरण भी किया जाएगा।


इसके अतिरिक्त विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें।


इस आयोजन का उद्देश्य न केवल विश्वकर्मा दिवस का सम्मान करना है, बल्कि परंपरागत कारीगरों और श्रमिकों को आर्थिक व तकनीकी सहयोग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशक्त करना भी है।

#highlight #mission_sandesh

#VishwakarmaDay #ToolkitDistribution

#LoanDistribution #BreakingNews 

#VishwakarmaShromSamman

#SelfReliantIndia #SantKabirNagar

#EmploymentAndEntrepreneurship

#SelfEmploymentScheme

#CMYogi #PathOfDevelopment #विश्वकर्मा_दिवस #टूलकिट_वितरण

#ऋण_वितरण #विश्वकर्मा_श्रम_सम्मान

#आत्मनिर्भर_भारत #संतकबीरनगर

#उद्योग_व_रोजगार #स्वरोजगार_योजना

#मुख्यमंत्री_योगी #विकास_के_पथ_पर

Comments