सीएमओ_कार्यालय में फर्जी डॉक्टरों का गिरोह पकड़ा गया, #फर्जी_महिला_डॉक्टर सहित गिरोह पुलिस के हवाले

(वायरल खबर)

संतकबीरनगर। जिले के स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (#CMO) कार्यालय में एक फर्जी महिला डॉक्टर पंजीकरण के सत्यापन के लिए पहुंच गई। मामला अल्ट्रासाउंड पंजीकरण से जुड़ा हुआ है, जहां सत्यापन हेतु आज़मगढ़ की एक महिला डॉक्टर को उपस्थित होना था, लेकिन उसकी जगह कोई दूसरी महिला पहुंच गई।

सीएमओ डॉक्टर रामानुज कनौजिया ने जब उससे डिग्री और बैच से संबंधित सवाल पूछे तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी। शक गहराने पर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि इस गिरोह को सीएमओ कार्यालय से सेवानिवृत्त प्रयोगशाला सहायक अयोध्या प्रसाद लेकर आया था।

सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फर्जी महिला डॉक्टर सहित गिरोह को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में खलीलाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के भीतर फर्जी डॉक्टरों का गिरोह पकड़े जाने की घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस तरह का गिरोह लंबे समय से सक्रिय हो सकता है और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा होगा।

डॉ_रामानुज_कनौजिया ने स्पष्ट कहा कि फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति बिना डिग्री और पंजीकरण के चिकित्सकीय कार्य करेगा, उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

👉 इस मामले ने स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त खामियों को उजागर कर दिया है, साथ ही यह भी संकेत दिया है कि समय-समय पर सघन सत्यापन और छानबीन जरूरी है, ताकि मरीजों की जान जोखिम में न पड़ सके।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर