शारदीय नवरात्रि पर महिला सुरक्षा और मूर्ति विसर्जन को लेकर एसपी का कड़ा निर्देश

(Report- Mohammad Sayeed Pathan)

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने शुक्रवार देर रात (26/27 सितंबर 2025) को गूगल मीट के माध्यम से जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी की। बैठक में आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व, मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान 5.0 और कानून-व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश

  • शांति समिति की बैठकें: सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर आपसी सौहार्द बनाए रखें।

  • पंडालों और मंदिरों पर निगरानी: पूजा-पंडालों, शक्ति मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।

  • डीजे पर नियंत्रण: डीजे संचालकों को एडवाइजरी/नोटिस जारी कर निर्धारित ध्वनि सीमा का पालन व आपत्तिजनक गीतों पर रोक लगाने को कहा गया।

  • सोशल मीडिया मॉनिटरिंग: अफवाह फैलाने वालों और शांति भंग करने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

  • महिला सुरक्षा: एंटी-रोमियो स्क्वॉड व पिकेट ड्यूटी को सक्रिय रखते हुए महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

  • गश्त और निगरानी: कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फुट पेट्रोलिंग, रात्रिकालीन गश्त, ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी प्रभावी रूप से की जाए।

  • मूर्ति विसर्जन की तैयारी: विसर्जन स्थलों और मार्गों का पूर्व निरीक्षण कर बिजली के तारों व अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

  • मिशन शक्ति 5.0 पर विशेष जोर

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “मिशन शक्ति अभियान” का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित एवं सशक्त वातावरण प्रदान करना है। इसके अंतर्गत –

    • महिला हेल्प डेस्क, टोल–फ्री नंबर और त्वरित पुलिस सहायता सेवाओं को मजबूत किया गया है।

    • साइबर सुरक्षा, कानूनी सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को सहयोग देने की पहल तेज़ हुई है।

    पुलिस अधीक्षक की अपील

    श्री मीना ने कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग कर शांति व सुरक्षा बनाए रखने में भागीदार बनें।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन