(रिपोर्ट - मोहम्मद सईद पठान)
संतकबीरनगर। थाना धनघटा क्षेत्र में 15 सितंबर की रात छिनैती की सूचना पुलिस जांच में झूठी पाई गई। #पुलिस_अधीक्षक_संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में #क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे एवं निरीक्षक अपराध रामेश्वर यादव मय पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और पूरे मामले की गहन पड़ताल की।
कटार मिश्र निवासी शमसूल उमर ने डायल-112 पर सूचना दी थी कि उनकी बहू के साथ शौचालय जाते समय अज्ञात व्यक्ति ने गहने छीनकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता सहित परिवारजन से पूछताछ की, तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर बहू ने स्वीकार किया कि क्षेत्र में चोरी की अफवाहों के चलते उसने यह झूठी कहानी गढ़ी थी। पूछताछ के दौरान उसके पास से सभी गहने सुरक्षित बरामद कर लिए गए।
इसके बाद शिकायतकर्ता और उनकी बहू ने पुलिस के समक्ष लिखित माफीनामा पेश किया और कानूनी कार्रवाई न करने का निवेदन किया।
#पुलिस_अधीक्षक_संदीप कुमार मीना ने स्पष्ट कहा कि—
👉 झूठी या भ्रामक सूचना देना सामाजिक व्यवस्था को बाधित करता है और सार्वजनिक संसाधनों का दुरुपयोग है।
👉 ऐसे मामलों में भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे आमजन प्रभावित होते हैं।
👉 भविष्य में इस तरह की गलत सूचना देने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें छह माह से दो वर्ष तक का कारावास और पाँच हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
पुलिस विभाग ने जनसामान्य से अपील की है कि किसी भी घटना की सूचना देने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें और अफवाहों से बचें।
पुलिस का आश्वासन:
“जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। असत्य सूचना को कतई प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा।”#मिशन_संदेश #mission_sandesh #SantKabirNagarPolice #DhangahtaPolice #NoFakeComplaints
#FalseInfoAction #VerifyBeforeInforming
#LawAndOrder #SP_SandeepKumarMeena
#PoliceAlert #StopRumors
#PublicSafety #संतकबीरनगरपुलिस
#धनघटा_पुलिस #झूठी_सूचना
#फर्जीशिकायतपरकार्रवाई
#सत्यापनकेबादहीसूचना #कानूनव्यवस्था_सुरक्षित
#एसपीसंदीपकुमारमीना #पुलिसकीसख्ती
#अफवाहसेबचें #जनसुरक्षा
Comments
Post a Comment