(Report-& Editing By Mohd Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर, 13 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने आज थाना मेहदावल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर और कार्यालय के विभिन्न हिस्सों का गहन परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, पुलिस बैरक, कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह और महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कुछ अभिलेखों और रजिस्टरों में अद्यतन जानकारी का अभाव है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।
निरीक्षण के अंतर्गत आर्डर बुक न्यायालय, एनबीडब्ल्यू/कुर्की, सम्मन बुक, गुण्डा रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा बीट सूचना रजिस्टर को विशेष रूप से चेक किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को यह भी निर्देशित किया कि वे आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनें और उनका तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि थाना पुलिस का व्यवहार आमजन के प्रति संवेदनशील और सहयोगात्मक होना चाहिए।
औचक निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाने की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने के लिए समय-समय पर ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे।
Comments
Post a Comment