गाजियाबाद: लोनी के अल्वी नगर की बिजली समस्याओं को लेकर, बुनकर मजदूर विकास समिति ने दिया ज्ञापन
(रिपोर्ट आर.आर. यादव)
लोनी (गाज़ियाबाद) । बुनकर मजदूर विकास समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नाज़िम अंसारी ने आज एससी विद्युत विभाग, लोनी गाज़ियाबाद के अधिकारियों से भेंट कर अल्वीनगर क्षेत्र में लगातार आ रही बिजली से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विभाग को एक मांग पत्र सौंपते हुए क्षेत्र की जनता को राहत पहुँचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
डॉ. अंसारी ने कहा कि अल्वीनगर समेत आसपास के इलाकों में लगातार वोल्टेज की समस्या, अनियमित बिजली आपूर्ति, बार-बार ट्रिपिंग और जर्जर तारों की वजह से आम उपभोक्ता परेशान हैं। गर्मी और त्योहारों के सीजन में इन समस्याओं से लोगों का जीवन और अधिक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विभाग तत्काल विशेष टीम गठित कर जाँच करे और उपभोक्ताओं को सुचारू एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे।
इस मौके पर अयूब अंसारी, शकील अंसारी, उस्मान अंसारी सहित समिति के अन्य सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
डॉ. मोहम्मद नाज़िम अंसारी ने विश्वास जताया कि विद्युत विभाग आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेगा और जल्द ही राहतकारी कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि बुनकर मजदूर विकास समिति हमेशा जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

Comments
Post a Comment