पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने थाना कोतवाली खलीलाबाद का किया औचक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव व पारदर्शिता पर दिए सख्त निर्देश



(Report-Mohammad Sayeed Pathan)

संतकबीरनगर। महत्वपूर्ण प्रशासनिक पारदर्शिता और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने शनिवार (27.09.2025) को थाना कोतवाली खलीलाबाद के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न अभिलेखों की गहनता से जांच की और खामियां पाए जाने पर उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।


📑 अभिलेखों के रखरखाव पर जोर

एसपी ने आदेश दिया कि आर्डर बुक न्यायालय, NBW/कुर्की आर्डर बुक, सम्मन आर्डर बुक, गुण्डा रजिस्टर, समाधान दिवस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और बीट सूचना रजिस्टर जैसे सभी अभिलेख अद्यतन व व्यवस्थित रूप से रखे जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

👩‍🦰 महिला हेल्प डेस्क पर विशेष निर्देश

निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया गया। एसपी ने वहाँ तैनात महिला पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि आने वाली हर महिला फरियादी की समस्याओं को सहानुभूति और संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और उसका त्वरित निस्तारण कराया जाए। उन्होंने यह संदेश दिया कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता का विश्वास जीतना और हर नागरिक, खासकर महिलाओं, को सुरक्षा का आश्वासन देना है।

👥 वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अरुण कुमार, व0उ0नि0 कोतवाली खलीलाबाद प्रमोद कुमार यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। #mission_sandesh #SantKabirNagarPolice #BREAKING  #SurpriseInspection #BreakingNews  #TransparentPolicing #highlight  #highlightseveryone #HindiNews #WomenSafetyFirst #hindi #PoliceAccountability #PublicTrust #StationImprovement #SPLeadership

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन