संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शांति भंग में 11 अभियुक्त गिरफ्तार, सड़क दुर्घटना में पीआरवी ने दिखाई तत्परता, यातायात नियम उल्लंघन पर वसूले ₹3.69 लाख



(रिपोर्ट मोहम्मद सईद पठान)

संतकबीरनगर। जनपद पुलिस ने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को लगातार अभियान चलाया। इस दौरान शांति भंग की धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

🔹 थाना-वार गिरफ्तारी विवरण —

  • थाना महुली पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

  • थाना बखिरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

  • थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

  • थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस का यह अभियान जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।

🚓 पीआरवी "ऑफ द डे": सड़क दुर्घटना में दिखाया मानवीय चेहरा

थाना दुधारा क्षेत्र के सालेहपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन व्यक्ति —

  1. मुकेश पुत्र अज्ञात,

  2. सुन्दर पुत्र उदयराज निवासी ग्राम रानीपुर, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती,

  3. इस्तियाक पुत्र अज्ञात निवासी साफियाबाद, थाना दुधारा,
    घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पीआरवी 5997 तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को 108 एम्बुलेंस एवं निजी वाहन की सहायता से सीएचसी सेमरियावां भेजवाया।
घायलों को त्वरित सहायता प्रदान करने में पीआरवी स्टाफ — मुख्य आरक्षी विश्वामित्र यादव, आरक्षी उपेन्द्र खरवार, एवं होमगार्ड बृजेश यादव की सक्रियता की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की।

🚦 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन में सोमवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 276 वाहनों से ₹3,69,500 का सम्मन शुल्क वसूला गया। #SantKabirNagarPolice #LawAndOrder#MissionShakti #TrafficEnforcement #PRVResponse #UPPolice #SP_SandeepKumarMeena #RoadSafety #PublicService #PoliceAction


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन