विदेश में रोजगार का सुनहरा अवसर : गोरखपुर में 14 व 15 अक्टूबर को होगा रोजगार महाकुंभ, 10,655 पदों पर भर्ती


(रिपोर्ट -मोहम्मद सईद पठान)

संतकबीरनगर।  जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में जिला सेवायोजन अधिकारी माधवी उपाध्याय ने जानकारी दी है कि जनपद संतकबीरनगर के कुशल और अकुशल श्रमिकों के लिए विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर 2025 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में किया जाएगा।

इस दो दिवसीय महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जिनमें कुल 10,655 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रमुख पदों में कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर शामिल हैं।

वेतनमान (रुपये प्रति माह)

👉सुपरवाइजर रिगिंग (UAE और ओमान): ₹1,20,769

👉मोबाइल पंप ऑपरेटर: ₹90,643

👉ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर (UAE): ₹72,514

👉फोरमैन सिविल: ₹66,422

👉हैवी ट्रक ड्राइवर (UAE): ₹58,011

👉हैवी बस चालक (UAE): ₹53,177

👉शटरिंग कारपेंटर: ₹28,800

👉कंस्ट्रक्शन हेल्पर: ₹24,000

माधवी उपाध्याय ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी वैध पासपोर्ट धारक होने चाहिए और उन्हें रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर Job Seeker के रूप में पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। केवल वही अभ्यर्थी रोजगार महाकुंभ में भाग ले सकेंगे जिन्होंने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं संबंधित कंपनियों के लिए आवेदन किया हो।

इस रोजगार मेले में ओमान और यूएई की कुल 46 कंपनियों की रिक्तियां प्रदर्शित होंगी। अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, फोटो आदि के साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कटरा मूड़घाट रोड, बस्ती में कार्य दिवसों में संपर्क किया जा सकता है।

सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित #highlight 

#रोजगारमहाकुंभ2025 #SantKabirNagar #विदेशमेंरोजगार #UAEJobs #OmanJobs #UPSevaYojan #EmploymentOpportunity #OverseasEmployment #गोरखपुर #YouthEmpowerment #BreakingNews 

#BREAKING #सेवायोजन_कार्यालय



Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर