संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ — जनपद में 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान
(Report - Mohammad Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर। जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ शनिवार को भव्य आयोजन के साथ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर तथा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि—
“संचारी रोगों की रोकथाम में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। अगर लोग स्वच्छता, साफ पानी और मच्छरजनित बीमारियों के प्रति सजग रहें, तो संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।”
जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे दिमागी बुखार (AES/JE) एवं अन्य संचारी रोगों के रोकथाम और बचाव हेतु जनजागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे जनपद में चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई, जलजमाव से बचाव, मच्छर नियंत्रण, हाथ धोने की आदत जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देंगी। प्रचार वाहन भी जनपद के प्रत्येक गांव व कस्बे में जाकर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी) डॉ. वी.पी. पांडेय, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राम प्रसाद मौर्या, जिला मलेरिया अधिकारी राकेश कुमार, यूनिसेफ प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक दीपक यादव, टेक्निकल असिस्टेंट शशिचंद्र पांडेय, अतिन कुमार श्रीवास्तव सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को संचारी रोगों के रोकथाम के लिए जनजागरूकता फैलाने का लक्ष्य सौंपा गया।
अधिकारियों ने जनसाधारण से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई रखें, पानी जमा न होने दें और लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।
Comments
Post a Comment