मिशन शक्ति 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीमों ने गांव-गांव चौपाल लगाकर किया महिला जागरूकता अभियान
👉महिलाओं को बताया गया उनके अधिकार, सुरक्षा उपाय और सरकारी योजनाओं की जानकारी
(Report Mohammad Sayeed)
संतकबीरनगर। महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थानों पर नियुक्त एंटी रोमियो टीमों द्वारा रविवार को विभिन्न गांवों में महिला सशक्तिकरण चौपाल एवं बहु-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा जनपद के सभी सर्किल क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। सभी थानों की एंटी रोमियो टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं, बहु-बेटियों एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विभिन्न थानों के अंतर्गत गांवों —
👉खलीलाबाद के छोटी सिरौली, पटखौली,
👉दुधारा के तिलजा, बिगरा अव्वल, मुनाफनगर,
👉धनघटा के लाहौर व ठठरा,
👉महुली के लहुरैगांव व ठठरा,
👉मेंहदावल के कुसौना कला, नौलखा, बढ़या ठाठर,
👉बखिरा के रसूलावाद, अमरडोभा, सहजनवा तिराहा,
👉बेलहरकला के गनवरिया, सांडा, रमवापुर मिश्र, औरईया मंझरिया,
👉धर्मसिंहवा के बौरब्यास, मुसहरा, मेंहदूपार, गहब पंचायत भवन
तथा महिला थाना टीम द्वारा मोती तिराहा, मधुकुंज तिराहा, समय माता मंदिर, बरदहिया बाजार में विशेष चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपालों के दौरान महिलाओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृशक्ति को सम्बल योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध जैसे संवेदनशील विषयों पर चर्चा की गई।
चौपालों के दौरान महिलाओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृशक्ति को सम्बल योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई —
1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), और 1930 (साइबर हेल्पलाइन)।
एंटी रोमियो टीमों ने पम्पलेट वितरित कर महिलाओं को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित किया।
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के प्रमुख उद्देश्य:
👉महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त वातावरण प्रदान करना।
👉शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानूनी सहायता के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।
👉महिला हेल्प डेस्क और त्वरित पुलिस सहायता प्रणाली को मजबूत करना।
👉चौपालों और बहु-बेटी सम्मेलनों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता फैलाना।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि—
“मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से जिले की प्रत्येक महिला सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ी है।” #highlights2025
#MissionShakti #AntiRomeoSquad #SantKabirNagarPolice #highlight #highlighteveryone #BreakingNews #WomenEmpowerment #BreakingNow #SP_SandeepKumarMeena #BREAKING #ASP_SushilKumarSingh #UPPolice #NariSuraksha #BahuBetiConference #MahilaChaupal #UPMissionShakti #SantKabirNews #SantKabirNagar #WomenSafety #EmpoweredWomen #DigitalBhaskar #mission_sandesh
Comments
Post a Comment