मिशन शक्ति 5.0:: डीआईजी_गोरखपुर व #एसपी_महाराजगंज ने लगाया चौपाल, महिलाओं को किया जागरूक




(Report - Menaka kashyap)

महाराजगंज । मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने सोमवार को थाना पुरन्दरपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बोकवा में चौपाल लगाकर ग्रामीण महिलाओं व छात्राओं से संवाद किया।

इस अवसर पर डीआईजी महोदय ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कियाए जाएगा, और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबरों 112 (आपातकालीन सेवा), 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता) आदि पर संपर्क करें।

पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से पुलिस महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षा का भरोसा दिला रही है बल्कि उन्हें आत्मरक्षा के प्रति भी जागरूक कर रही है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने और अपने अधिकारों को जानने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान एंटी रोमियो टीम, महिला हेल्प डेस्क, व स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने चौपाल में महिलाओं के सवालों का समाधान किया और उन्हें समाज में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के अंत में डीआईजी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा ही समाज की असली ताकत है, इसलिए हर नागरिक को इसके प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। #highlighteveryone #highlight  #highlights2025 #follower  #highlightseveryonefollowers 

#मिशनशक्ति5 #महिलासुरक्षा #डीआईजीगोरखपुर #एसपीमहराजगंज #पुरन्दरपुरचौपाल #महिलासशक्तिकरण #एंटीरोमियोटिम #सुरक्षितमहिलाएं #MissionShakti5 #WomenSafety #DIGGorakhpur #SPMaharajganj #PurandarpurChaupal #WomenEmpowerment #AntiRomeoTeam #SafeWomen

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन