डीआईजी_गोरखपुर व एसपी महाराजगंज ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को किया जागरूक
फरेंदा में आयोजित कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
(Report -Menaka Kashyap)
महाराजगंज । मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर रेंज S.Chanappa एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा थाना फरेंदा क्षेत्र के अंकुर पैलेस में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं, महिलाओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीआईजी महोदय ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। समाज में महिलाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, समाज उतना ही सशक्त और सुरक्षित बनेगा।
डीआईजी महोदय ने महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या हिंसा की स्थिति में महिलाएं तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन), 1930 (साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन) और 1098 (बाल सहायता हेल्पलाइन) पर संपर्क करें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे ऐसी घटनाओं की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 केवल एक अभियान नहीं, बल्कि महिला आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान एंटी रोमियो टीम की भूमिका, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली और मिशन शक्ति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित छात्राओं व महिलाओं ने अधिकारियों से अपने अनुभव साझा किए और सुरक्षा से संबंधित सवाल भी पूछे।
डीआईजी और एसपी ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य है — “डर से आज़ादी, आत्मविश्वास से भरा समाज”।
कार्यक्रम में सीओ फरेंदा, थाना प्रभारी फरेंदा, एंटी रोमियो टीम, महिला बीट पुलिसकर्मी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
#मिशनशक्ति5 #महिलासशक्तिकरण #डीआईजीगोरखपुर #एसपीमहराजगंज #फरेंदाजागरूकताकार्यक्रम #महिलासुरक्षा #एंटीरोमियोटिम #सुरक्षितनारी
#MissionShakti5 #WomenEmpowerment #DIGGorakhpur #SPMaharajganj #FarendaAwarenessProgram #WomenSafety #AntiRomeoTeam #SafeWomen
Comments
Post a Comment