पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब ने खलीलाबाद में किया अल सिफा कलेक्शन और मदनी मेडिकल स्टोर का उद्घाटन, पार्टी की नगर समिति बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
(रिपोर्ट मोहम्मद सईद पठान)
संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. मोहम्मद अय्यूब ने गुरुवार को खलीलाबाद में पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सलमा मार्केट स्थित “अल सिफा कलेक्शन” का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने अंसार टोला स्थित “मदनी मेडिकल स्टोर” का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. अय्यूब ने कहा कि व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं की पहल सराहनीय है। उन्होंने शुभारंभ के दौरान व्यापार में उन्नति और समृद्धि की कामना की।
उद्घाटन के दौरान डॉ. मोहम्मद अय्यूब ने आगे कहा कि व्यापार और शिक्षा समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए रोजगार के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। पीस पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि समाज में आर्थिक और सामाजिक जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हर वर्ग एकजुट होकर अपने अधिकारों और सम्मान के लिए खड़ा हो। छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देना ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है। डॉ. अय्यूब ने सभी से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ समाज में सकारात्मक संदेश दें, क्योंकि अमन और इंसाफ ही पीस पार्टी का असली आधार है।
उद्घाटन के बाद पीस पार्टी नगर समिति खलीलाबाद की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नूरुल होदा ने की। बैठक में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा जनता के बीच पीस पार्टी की नीतियों को पहुंचाने पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि पीस पार्टी गरीब, मजलूम, किसान और नौजवानों की आवाज़ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को और तेज करेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव अफरोज बादल, प्रदेश संगठन महासचिव आजम चौधरी, जिला प्रभारी बृजेश निषाद, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा पंचराम चौहान, जिला महिला अध्यक्ष मीनू सिंह, विधानसभा मेहदावल महिला अध्यक्ष शकुंतला निषाद, नगर अध्यक्ष नूरुल होदा, महिला नगर अध्यक्ष शाइना अंजुम, युवा नगर अध्यक्ष कलामुद्दीन खान, जोनल अध्यक्ष फराही खान, रिफातुल्लाह अंसारी, हाफिज असदुल्लाह, मौलाना तनवीर कासमी, मौलाना सादिक, मुफ्ती अफरोज, हाफिज मोइन और नफीस भाई सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी ने एकजुट होकर जिले में पार्टी की मजबूती और संगठन विस्तार का संकल्प लिया।
#SantKabirNagar #PeaceParty #highlight #DrMohammadAyyub #Khalilabad #PoliticalNews #PartyMeeting #OrganizationExpansion #AlSifaCollection #MadniMedicalStore #UPPolitics


Comments
Post a Comment