डीआईजी गोरखपुर ने थाना फरेंदा का किया निरीक्षण, मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली देखी



(Report -Menaka Kashyap)

त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था व मिशन शक्ति अभियान को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

महाराजगंज । पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर रेंज ने मंगलवार को अपने जनपद भ्रमण के दौरान थाना फरेंदा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेखों का संधारण, और पुलिस कर्मियों की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया। #maharajganjpolice 

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति केंद्र का भी दौरा किया और वहाँ संचालित की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए महिला शिकायतों के त्वरित निस्तारण, पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

डीआईजी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। उन्होंने महिला बीट अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने, जनजागरूकता बढ़ाने तथा समाज में सकारात्मक संदेश देने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने आगामी त्योहारों — दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात और शारदीय नवरात्रि — को ध्यान में रखते हुए शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्त करें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए स्थानीय लोगों से संवाद बनाए रखें।

निरीक्षण के अंत में डीआईजी ने थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के रख-रखाव और पुलिसकर्मियों के अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है, इसलिए पुलिस को अपनी कार्यशैली पारदर्शी और संवेदनशील रखनी चाहिए। #hinghlightseveryone #highlight 

#डीआईजीगोरखपुर #थानाफरेंदानिरीक्षण #मिशनशक्ति #महिलासुरक्षा #त्योहारोंकीसुरक्षा #BREAKING  #highlights2025  #संतकबीरनगरपुलिस #कानूनव्यवस्थासशक्तपुलिस #सुरक्षितत्योहार #DIGGorakhpur #BreakingNews  #FarenadaPoliceStationInspection #MissionShakti #WomenSafety #FestivalSecurity #SantKabirNagarPolice #LawAndOrder #SafeFestivals

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन