पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने दी, शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि


(Report -Journalist Mohammad Sayeed Pathan)

संतकबीरनगर । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सहित जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 


इस अवसर पर शहीदों के सम्मान में श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र अर्पित करते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा, "शहीद जवानों ने देश की सुरक्षा में अपनी जान की आहुति दी है, उनकी बहादुरी और त्याग हमें हमेशा जीने की प्रेरणा देता है। उनका बलिदान हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने का औचित्य समझाता है। हम सभी को उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बनना चाहिए।


"एएसपी ने अपने भावुक वक्तव्य में कहा, "पुलिस स्मृति दिवस हमें याद दिलाता है कि सुरक्षा और शांति के लिए हमारे साथी कितनी बड़ी कुर्बानी देते हैं। हम उनकी स्मृति को सदैव जीवित रखेंगे और उनकी वीरता को सम्मानित करेंगे।

"कार्यक्रम में मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बलिदान भावना पुलिस बल के साहस और जिम्मेदारी की मिसाल है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से प्रेरणा लेकर देश सेवा में निरंतर तत्पर रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में शहीदों के परिवारों को सांत्वना देते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया कि उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा और उनका सम्मान हमेशा प्राथमिकता पर रहेगा।


यह आयोजन पुलिस बल के प्रति जन समुदाय में सम्मान और श्रद्धा की भावना बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को देश सेवा के प्रति और अधिक समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। 

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर