नशा मुक्त समाज के लिए पहल — प्रदीप सिसोदिया ने उठाई गोपनीय हेल्प डेस्क की मांग, एसपी ने दिया आश्वासन


संतकबीरनगर। जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रगति सेवा संस्थान के संयोजक प्रदीप सिंह सिसोदिया ने पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना से मुलाकात कर एक गोपनीय हेल्प डेस्क नंबर जारी करने की मांग की है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से नागरिक बिना अपनी पहचान उजागर किए ड्रग्स व नशा माफियाओं की सूचना पुलिस को दे सकेंगे।

प्रदीप सिसोदिया ने बताया कि वर्तमान में लोग भय और सामाजिक दुश्मनी के डर से प्रशासन को नशा कारोबारियों की जानकारी देने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक ऐसा गोपनीय हेल्प डेस्क नंबर जारी किया जाए, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम और पता पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए, तो ड्रग माफियाओं के खिलाफ सटीक सूचना आसानी से मिल सकेगी और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकेगी।

इस पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने शीघ्र ही गोपनीय हेल्प डेस्क नंबर जारी करने का आश्वासन दिया।

प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि इस अभियान में युवाओं, अभिभावकों और समाज के संभ्रांत लोगों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा —

“आज यदि हम नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होते हैं, तो कल हमारे बच्चे एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वर्णिम भविष्य में सांस लेंगे।”

उन्होंने अपील की कि हर नागरिक नशे के खिलाफ आवाज उठाए और समाज को नशा मुक्त बनाने के इस संकल्प में सहभागी बने।

#नशामुक्तसमाज #संतकबीरनगर #प्रगतीसेवासंस्थान #ड्रगमुक्तभारत #SPसंतकबीरनगर #ProactivePolicing #SayNoToDrugs

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर