थाना महुली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
(रिपोर्ट - मोहम्मद सईद पठान)
संतकबीरनगर। मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में जनपद की पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना महुली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त मानसिंह विश्वकर्मा पुत्र जयप्रकाश विश्वकर्मा निवासी देवापार थाना उरुवा बाजार, जनपद गोरखपुर को सोमवार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को मैन्सिर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।
विदित हो कि अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 01 जुलाई 2025 को थाना महुली में वादी द्वारा अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य संकलन किया और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए महुली पुलिस की इस कार्रवाई को मिशन शक्ति अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक और सफलता माना जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे:
उप निरीक्षक अनुज कुमार यादव, कांस्टेबल अजीत गुप्ता। #highlight #highlightseveryone
#MissionShakti5_0 #SantKabirNagarPolice
#MahuliPolice #WomenSafety
#UPPolice #CrimeControl
#SP_SandeepKumarMeena #BREAKING
#ActionAgainstCrime #JusticeForWomen
#MissionShakti5 #BreakingNews
#Mission_sandesh
Comments
Post a Comment