"बेहोशी में लुटी अस्मिता: होश में आया इंसाफ"। "बिटिया की आह बनेगी गवाही, दरिंदा अब सलाखों के पीछे"



(Report by- Mohammad Sayeed journalist)

संतकबीरनगर।मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला व बालिका सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जेल जाने के भय से भागने का प्रयास कर रहे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

✅ क्या है मामला

दिनांक 17.10.2025 को वादी द्वारा सूचना दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को पीने के पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 956/2025 धारा 137(2), 64(1)/123 बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट एवं 3(2)V व 3(2)Va एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी।

✅ कैसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने आरोपी बदरे आलम पुत्र मो0 अकरम खां निवासी ग्राम मड़या, थाना कोतवाली खलीलाबाद को 19.10.2025 की रात्रि करीब 03:00 बजे आयुष्मान आरोग्य केंद्र रौरापार से गिरफ्तार किया।

थाने लाते समय उस्का खुर्द नहर पुलिया के पास आरोपी ने “पेशाब करने” की अनुमति मांगी और मौके का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा बार-बार रुकने और सरेंडर करने की चेतावनी देने के बावजूद वह अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने लगा, जिस पर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए फायर किया। गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा।

✅ बरामदगी

  • 02 एंड्रॉयड मोबाइल फोन

✅ आरोपी का इलाज एवं आगे की कार्रवाई

घायल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कानूनन आवश्यक अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई प्रचलित है।

✅ गिरफ्तारी/मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक – श्री पंकज कुमार पाण्डेय

  2. उ0नि0 विजय कुमार

  3. उ0नि0 राकेश कुमार

  4. उ0नि0 अशोक कुमार दुबे

  5. का0 बलराम यादव

  6. का0 जयराम यादव


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन