युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में वाँछित बाल अपचारी को, धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार


(Report -Mohammad Sayeed Pathan)

संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं पर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा संचालित अभियान में थाना धनघटा पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को भगाने वाले वांछित बाल अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में कार्यवाही की गई। अभियोग संख्या 495/2025, धारा 87, 137(2) बीएनएस थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर के अंतर्गत 21 अक्टूबर 2025 को उक्त बाल अपराधी को पकड़ कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जानकारी के अनुसार, वादिनी ने 6 अक्तूबर 2025 को थाना धनघटा में अपने प्रार्थना पत्र में शिकायत की थी कि उसकी पुत्री को आरोपी ने शादी का झांसा देकर भागा लिया था। पुलिस ने इस गंभीर महिला अपराध की प्राथमिकी दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल अपराधी को गिरफ्तार किया।

किया।गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक श्री नंदू गौतम, हेड कांस्टेबल बदरे आलम और कांस्टेबल हरिंद्र यादव शामिल थे।




Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर