कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने पर ब्लॉक प्रमुख समेत छह: नामजद और सौ अज्ञात पर मुकदममा दर्ज



(रिपोर्ट मोहम्मद सईद पठान)

संतकबीरनगर। जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 के उल्लंघन कर धरना-प्रदर्शन करना सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख और उनके समर्थकों को भारी पड़ गया। मामले में कलेक्ट्रेट नजीर की तहरीर पर सदर कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसमें ब्लॉक प्रमुख समेत सात नामजद और करीब सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।

जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर को सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पिछले चार वर्षों से ब्लॉक में विकास कार्य ठप पड़े हैं। करोड़ों रुपये की स्वीकृति होने के बावजूद कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख का आरोप है कि विपक्षी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की शिकायतों के कारण प्रशासन विकास कार्यों में जानबूझकर बाधा डाल रहा है।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कई बार मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिससे जनता में आक्रोश है।




धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने नारेबाजी जारी रखी। अंततः प्रशासन ने इसे धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए कलेक्ट्रेट नजीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया।

फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। साथ ही प्रदर्शन में शामिल अज्ञात लोगों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

#SantKabirNagar #BlockPramukh #ProtestNews #Section144 #धाराउल्लंघन #कलेक्ट्रेटधरना #LawAndOrder #UPPolice #Khalilabad #DevelopmentDispute

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर