अखण्ड भारत के शिल्पकार सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन — राष्ट्रभाव से ओतप्रोत जनसैलाब उमड़ा
(Report Mohammad Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर। भारतीय एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में “सरदार@150 यूनिटी मार्च (एकता यात्रा)” का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा मेंहदावल रोडवेज परिसर से आरंभ होकर राष्ट्रभक्ति और एकता के नारों के साथ पूरे क्षेत्र में गुंजायमान रही।
🚩 भव्य शुभारंभ — शीर्ष नेतृत्व की गरिमापूर्ण उपस्थिति
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद मा. अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष बहन नीतू सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
हजारों कार्यकर्ताओं के उत्साह और देशभक्ति गीतों के बीच यात्रा का प्रस्थान एकता और अखंडता के संदेश के रूप में ऐतिहासिक बन गया।
🌾 जनसमर्थन और स्वागत का सिलसिला
राष्ट्रभावना से ओतप्रोत यह यात्रा मेंहदावल से निकलकर तुलसीपुर, सईलंगड़ी, बढ़या नहर होते हुए बखिरा पहुँची।
जहाँ चारों ब्लॉकों के प्रमुख अरविंद जायसवाल, भूपेंद्र सिंह, बसंत त्रिपाठी और योगेंद्र सिंह ने भव्य स्वागत कर देशभक्ति का वातावरण जीवंत कर दिया।
यात्रा के दौरान युवा, महिला मोर्चा और सामाजिक संगठनों के सदस्य हाथों में तिरंगा लिए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंज उठे।
🏛️ बखिरा में हुआ जनसभा के साथ समापन
एकता यात्रा का समापन वेणीमाधव गोपी नाथ इंटर कॉलेज, बखिरा परिसर में हुआ, जहाँ हजारों की भीड़ ने जनसभा में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि —
> “सरदार पटेल ने सैकड़ों रियासतों को जोड़कर भारत की एकता को मूर्त रूप दिया। आज का यह आयोजन उसी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है।”
वहीं, विधायक अनिल त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने कार्यकर्ताओं को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में समर्पित रहने का आह्वान किया।
🙏 कार्यक्रम में रही व्यापक भागीदारी
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष सेतवान राय, जगदंबा श्रीवास्तव, जिला महामंत्री गणेश पांडेय, दीपू सिंह, विनोद पांडेय, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध निषाद, जिला मंत्री अरुण सिंह, राजेंद्र निषाद, अर्जुन चौधरी, मंडल अध्यक्ष राजू भारती, बृजनंदन पाठक, इंद्रसेन सिंह, जिला संयोजक हैप्पी रॉय, विधानसभा संयोजक भूपेंद्र त्रिपाठी, विनय सिंह, क्रांति सिंह, आशीष सिंह, राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, नगरवासी एवं युवा संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
✍️ विश्लेषणात्मक टिप्पणी:
“सरदार@150 यूनिटी मार्च” न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक था बल्कि भारत की एकता, अखंडता और संगठन की भावना को पुनर्जीवित करने का जनसंदेश भी।
देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे ऐसे आयोजन भाजपा के उस विचार को पुष्ट करते हैं, जिसमें राष्ट्रवाद, संगठन और सेवा को सर्वोपरि रखा गया है।
#Sardar150 #UnityMarch #EktaYatra #SardarPatelJayanti #RunForUnity #AkhandaBharat
#SardarVallabhbhaiPatel #BJPUnityMarch #RedefiningUnity #सरदारपटेलजयंती #एकतायात्रा #अखण्डभारत #राष्ट्रएकता #सरदार150 #एकभारतश्रेष्ठभारत #राष्ट्रभावनायात्रा #संतकबीरनगरसमाचार #NationalUnityDay #IndiaUnited #SpiritOfUnity #Patel150Years #IndianNationalism #TogetherForIndia




Comments
Post a Comment