खलीलाबाद के गोला बाजार में छाबड़ा शू स्टोर से 50 हजार की चोरी, चोरों ने CCTV-DVR समेत अन्य सामान भी उड़ाया
(Report Mohammad Sayeed Pathan journalist)
संतकबीरनगर। खलीलाबाद नगर के व्यस्ततम क्षेत्र गोला बाजार में स्थित छाबड़ा शू स्टोर बीती रात चोरों के निशाने पर आ गया। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब ₹50,000 नगद समेत सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह होते ही स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। #highlight #BREAKING
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शू स्टोर के स्वामी ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि गल्ले में रखे लगभग ₹50,000 नकद, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर मशीन और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोर उठा ले गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही खलीलाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। #BreakingNow
थाना कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय व्यापार मंडल ने घटना की निंदा करते हुए रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों से बाजार में असुरक्षा का माहौल बन गया है। #अपराध_समाचार #हिंदीसमाचार
#यूपी_पुलिस #highlightseveryonefollowers
#संतकबीरनगरपुलिस #UPPolice #खलीलाबाद #गोला_बाजार #छाबड़ाशू_स्टोर #चोरीकीघटना #स्थानीयसमाचार #SantkabirnagarPolice #CrimeNews

Comments
Post a Comment