मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को लेकर जनपद में चला जागरूकता अभियान


एसपी के निर्देशन में एंटी-रोमियो टीमों ने स्कूलों, बाजारों व ग्राम चौपालों में बढ़ाया जागरूकता का दायरा

(Report Mohammad Sayeed journalist)

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद के सभी थानों द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना, सड़क सुरक्षा नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन तथा आमजन को अपराध-निरोधक उपायों के प्रति जागरूक करना रहा।

ग्राम चौपालों में संवाद, महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण पर जोर

अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर महिलाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित एवं विधिपूर्ण समाधान के बारे में जानकारी दी। महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा उपायों, सरकारी योजनाओं व उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया।

एंटी-रोमियो टीमों ने स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ाया जागरूकता

सभी थानों की एंटी-रोमियो टीमों ने बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिलाओं, बालिकाओं और आमजन को मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूक किया। टीमों ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम, उनके अधिकारों की रक्षा और आत्मरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी।

अभियान के दौरान प्रतिभागियों को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चिकित्सा सहायता 108, बाल सहायता नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा cybercrime.gov.in पोर्टल के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई और आवश्यक स्थिति में इन सेवाओं का निर्भीक होकर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।


थाना क्षेत्रों में आयोजित प्रमुख जागरूकता कार्यक्रम

अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में एंटी-रोमियो टीमों द्वारा निम्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए—

  • कोतवाली खलीलाबाद: भैरव बाबा लघु माध्यमिक विद्यालय बालूशासन, हरिद्वार राय इंटर कॉलेज बघौली, ग्राम झीनखाल, बंजरिया, बरईपार व मैनहवा
  • थाना दुधारा: दी मॉडल पब्लिक स्कूल दुधारा, जातेडीहा, परसा शेख
  • थाना धनघटा: उच्च प्राथमिक विद्यालय परहार गोविंद धनघटा
  • थाना महुली: रामनरेश फेरोश एकेडमी इंटर कॉलेज अलीनगर, नाथनगर
  • थाना मेंहदावल: प्राथमिक विद्यालय मेंहदावल, मछली हट्टा एवं चौक बाजार
  • महिला थाना: सिहोरवा दीगर, सालेहपुर, नौवां गांव
  • थाना धर्मसिंहवा: HMA इंटर कॉलेज सवाइचपार
  • थाना बखिरा: मंगल बाजार, शनिचरा बाजार, सहजनवा तिराहा, खजूरी
  • थाना बेलहरकला: करनजोत तथा लोहरसन

इन सभी स्थानों पर महिलाओं, बालिकाओं और स्कूली छात्राओं को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया।

महिलाओं को निडर रहने व अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश

महिला बीट अधिकारियों व मिशन शक्ति टीमों ने चौपाल शैली में संवाद सत्र करके महिलाओं को आत्मरक्षा के उपाय, कानूनी अधिकार, सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन सेवाओं का सही उपयोग करने की जानकारी दी। साथ ही यह संदेश दिया कि महिलाएं निडर होकर अपनी बात रखें, किसी भी प्रकार के अन्याय या उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएं।

अभियान के माध्यम से जनपद में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर व्यापक जनजागरूकता पैदा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर