जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण, सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था की ली जानकारी
(#Report_Mohammad_Sayeed_Pathan)
#संतकबीरनगर। शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार की बैरकों, अस्पताल, मेस, कार्यालय व परिसर का सघन निरीक्षण करते हुए स्वच्छता, सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कारागार में आयोजित कला प्रदर्शनी में प्रतिभाशाली कैदियों ने अपनी सृजनशीलता का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसकी अधिकारियों ने सराहना की।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कारागार कर्मियों को निर्देशित किया कि जेल परिसर के अंदर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री का प्रवेश न होने पाए। साथ ही जेल की साफ-सफाई, अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने जेल कर्मियों को सतर्क रहते हुए सभी कार्यों का सही एवं पारदर्शी निर्वहन सुनिश्चित करने पर बल दिया। #mission_sandesh
*निरीक्षण के मुख्य बिंदु:*
👉हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई
👉कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई
👉होनहार कैदियों ने कला प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा व सृजनशीलता का अद्भुत परिचय दिया
👉जेल कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये
👉जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये
*उपस्थिति:*
- जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह
- अन्य जेल कर्मी व पुलिस कर्मी
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह सहित अन्य जेल अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
#highlightsシ゚ #highlightseveryone
#SantKabirNagar #DistrictJailInspection #DMAlokKumar #highlights2025 #SP_SandeepKumarMeena #LawAndOrder #CleanJailCampaign #UPPolice #AdministrationInAction #BreakingNews



Comments
Post a Comment