पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल मुख्य आरक्षी अंजु सिंह को, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


(संतकबीरनगर से मोहम्मद सईद की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति समर्पित कार्य कर रही पुलिस की महिला कर्मियों में एक नाम जो प्रेरणा बन गया है—मुख्य आरक्षी अंजु सिंह। कोतवाली खलीलाबाद में नियुक्त अंजु सिंह को उनके निष्ठा, लगन और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्य कर रही महिला पुलिस कर्मियों की भूमिका जनपद में सुरक्षा और जागरूकता की भावना को मजबूत बना रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरक्षी अंजु सिंह ने न केवल अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भरोसा और संवेदना भी जगाई है।

मिशन शक्ति केन्द्र 5.0 का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, और इसी दिशा में कार्य कर रही अंजु सिंह का यह सम्मान पुलिस विभाग की संवेदनशील और मानवीय छवि को और मजबूत करता है।

स्थानीय पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भी अंजु सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्य-व्यवहार, तत्परता और जनता से संवाद करने का तरीका मिशन शक्ति के उद्देश्यों को साकार करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अन्य महिला कर्मियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि “जब ड्यूटी को समर्पण और संवेदना से जोड़ा जाता है, तभी पुलिस और जनता के बीच विश्वास का पुल बनता है।”

मुख्य आरक्षी अंजु सिंह का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की पहचान है, बल्कि उन सभी महिला कर्मियों के लिए प्रेरणा है जो निष्ठा और सेवा भावना के साथ समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को जीवंत रखे हुए हैं। #highlightseveryonefollowers  #मिशनशक्ति #संतकबीरनगरपुलिस #highlight #महिला_सशक्तिकरण #कर्तव्यनिष्ठा #संदीपकुमारमीना #अंजुसिंह #पुलिससम्मान #highlighteveryone 

#Mission_Sandesh #मिशन_संदेश

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर