संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक ने, जनपद में किया बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण


कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उठाया गया कदम

(Report Mohammad Sayeed Pathan journalist)

संतकबीरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने व पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कई निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों का स्थानांतरण कर दिया है।

इस आदेश के तहत जनपद के विभिन्न थानों, चौकियों, शाखाओं और कार्यालयों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं एवं आवश्यकता के आधार पर नई तैनाती दी गई है। #highlightseveryone #highlight 

निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले

जारी सूची के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रहे सतीश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा बनाया गया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक बखिरा राकेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं प्रभारी चौकी बखिरा सुरेन्द्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष मेहदावल के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को रिट सेल, राजीव कुमार यादव को निरीक्षक अपराध-2 कोतवाली खलीलाबाद, तथा इन्द्र भूषण सिंह को चौकी प्रभारी गोला कोतवाली खलीलाबाद के रूप में भेजा गया है। #highlights2025 

इसी क्रम में राजीव कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बखिरा, रवीन्द्र सिंह यादव को चौकी प्रभारी पंचपोखरी थाना दुधारा, दिलीप सिंह को थाना धनघटा, संजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी नवीन मंडी कोतवाली खलीलाबाद, राकेश कुमार को थाना कोतवाली खलीलाबाद और हरिनाथ मिश्र को चौकी प्रभारी तितौवा कोतवाली खलीलाबाद की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा जयराम सिंह यादव को थाना कोतवाली खलीलाबाद, अजीत कुमार को चौकी प्रभारी बधौली, सूर्यभान यादव को थाना कोतवाली खलीलाबाद तथा प्रदीप कुमार सिंह को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। वहीं आजम अंसारी को थाना दुधारा, सोभनाथ को थाना दुधारा, योगेश राय को थाना मेहदावल, रामदुलारे तिवारी को थाना धनघटा और उमेन्द्र कुमार सिंह को जन सूचना सेल में तैनात किया गया है। #BreakingNews 

अभय कुमार राव को यातायात शाखा, हरिकेश बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, हरेश्याम यादव को थाना धनघटा, राजेश सिंह को गोपनीय कार्यालय, विनय कुमार राय को थाना धर्मसिंहवा, अरविन्द कुमार मौर्य को थाना कोतवाली खलीलाबाद, अशोक कुमार को थाना महुली, ओम प्रकाश को थाना बखिरा तथा राम नयन आर्य को थाना बेलहरकला स्थानांतरित किया गया है।

आरक्षी व महिला आरक्षियों के स्थानांतरण

हेड कांस्टेबल बृजनारायण यादव को थाना दुधारा, अरविन्द्र कुमार यादव एवं जुबेर अली अंसारी को पुलिस लाइन (लाइन हाजिर), आबदीन अंसारी को रिट सेल, अमित कुमार त्रिपाठी को खलीलाबाद कार्यक्षेत्र, कविता सिंह को सीसीटीएनएस कोतवाली खलीलाबाद, रागिनी सिंह को पिंक बूथ कोतवाली खलीलाबाद, मोनिका यादव को थाना धनघटा, दीपक कुमार गौड़ को खलीलाबाद कार्यक्षेत्र तथा नितीश कुमार को थाना धनघटा भेजा गया है। 

इसी तरह अश्वनी कुमार यादव को गोपनीय कार्यालय, नितिन कुमार विशेन को सीसीटीएनएस कोतवाली खलीलाबाद, तथा उदय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन (लाइन हाजिर) किया गया है। #spsantkabirnagar

प्रशासनिक संतुलन और जवाबदेही बढ़ाने की कवायद

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि यह स्थानांतरण पूरी तरह से प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है, ताकि थाना व चौकी स्तर पर बेहतर तालमेल, जवाबदेही और जनसंपर्क स्थापित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर स्तर पर टीमवर्क और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

#santkabirnagpol | #मिशन_संदेश #Pro_Cell_Santkabirnagar

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर