सीडीओ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित, बैंकों की प्रगति पर जताई गई नाराजगी
(Report journalist Mohammad Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर । जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की विस्तृत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला समन्वयक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों को कुल 2094 पत्रावलियां प्रेषित की गई थीं, जिनके सापेक्ष अब तक केवल 700 लाभार्थियों को ही ऋण वितरित किए जा सके हैं। यह संख्या इस माह के 850 के लक्ष्य की तुलना में बेहद कम है।
समीक्षा में एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रगति विशेष रूप से निराशाजनक पाई गई।
सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजना के अंतर्गत प्रेषित सभी आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाली इस योजना में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्षेत्रीय प्रबंधकों ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित पत्रावलियों का निस्तारण कर दिया जाएगा और लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में सीडीओ ने पीएम सूर्यघर योजना और पीएम एफएमई (फूड प्रोसेसिंग) योजना की प्रगति की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उपायुक्त स्व-रोजगार प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूपी ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड सहित सभी बैंक जिला समन्वयक, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, सहायक आयुक्त उद्योग तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment