थाना समाधान दिवस पर एसएसपी ने आम जन मानस की सुनी समस्याएं, गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
(Report Mohammad Sayeed journalist)
संतकबीरनगर। थाना महुली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह ने पहुँचकर आम जनमानस की समस्याएं सुनीं। एएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
एएसपी ने कहा कि समाधान दिवस जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए प्रत्येक शिकायत का स्थलीय सत्यापन कर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लिया जाए और सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय सीमा के भीतर किया जाए।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर पर होना है, उन पर तत्काल रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को भेजें, ताकि समय से उचित समाधान कराया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री अभयनाथ मिश्रा, थानाध्यक्ष महुली श्री रजनीश राय सहित थाना स्टाफ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
एएसपी ने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि समाधान दिवस की कार्यवाही में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जनता की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।


Comments
Post a Comment