संविधान दिवस पर संतकबीरनगर में गूंजी शपथ की आवाज़: एएसपी सुशील कुमार सिंह ने दिलाई एकता, अखंडता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
(Report Mohammad Sayeed journalist)
संतकबीरनगर। 26 नवंबर, संविधान दिवस। वह दिन जब देश अपने सर्वोच्च विधान—भारतीय संविधान—को नमन करता है। इसी अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन संतकबीरनगर में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके बाद एएसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों तथा संविधान में निहित आदर्शों की जानकारी दी। उन्होंने संविधान में समाहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता जैसे मूल्यों को जीवन और कर्तव्य में उतारने पर बल दिया।
एएसपी श्री सिंह ने कहा कि—
“संविधान हमारे देश की नींव है। यह विविधताओं से भरे भारत को एक सूत्र में बांधता है। संविधान की वजह से ही हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा, समान अवसर और गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार प्राप्त है। यह ऊंच-नीच देखता नहीं, बल्कि सभी को समान अधिकार प्रदान करता है।”
कार्यक्रम के दौरान एएसपी ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और बंधुता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व निभाता है, और संविधान दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आत्ममंथन और सेवा भाव को मजबूत करने का अवसर है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों, चौकियों और कार्यालयों में भी पुलिसकर्मियों ने एक साथ संविधान की शपथ ली। पूरे जनपद में संविधान दिवस का माहौल अनुशासन, सम्मान और संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति नए संकल्प के साथ मनाया गया।
#संविधानदिवस #संतकबीरनगर #पुलिसलाइन #एएसपीसुशीलकुमारसिंह #संविधानकीशपथ #मौलिककर्तव्य #डॉअंबेडकर #भारतीयसंविधान #एकताऔरअखंडता #पुलिसकर्मियोंकीशपथ #उत्तरप्रदेशपुलिस #संवैधानिकमूल्य #स्थानीयसमाचार
#santkabirnagarpolice #ConstitutionDay #SantKabirNagar #IndianConstitution #ASP #PolicePledge #FundamentalDuties #Ambedkar #UnityIntegrity #UPPolice #LawAndOrder #Preamble #PoliceEvent


Comments
Post a Comment