कांशीराम आवास परिसर में किराना स्टोर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
(Report Mohammad Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर। थाना_कोतवाली_खलीलाबाद क्षेत्र के कांशीराम_शहरी_गरीब_आवास परिसर स्थित एक किराना स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि में चोरों ने बृज किशोर जायसवाल की किराना दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे हजारों रुपए चुरा लिए। दुकानदार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर वह अंदर ही सो रहे थे। सुबह एक ग्राहक ने आकर जगा कर बताया कि दुकान की टंकी का पटरा खुला हुआ है। जब उन्होंने देखा तो गल्ले से नकदी गायब थी।
घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार ने डायल_112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने जांच कर संबंधित चौकी और कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें एक संदिग्ध की हरकतें कैमरे में कैद हुई हैं, हालांकि चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
चौकी_इंचार्ज मोती लाल ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। आस-पास के #सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जाएगी ताकि चोरों की पहचान हो सके।
घटना से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त है। व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। #santkabirnagarpolice
#संतकबीरनगर #खलीलाबाद #चोरीकाघटना #कांशीरामआवास #पुलिसजांच #स्थानीयसमाचार


Comments
Post a Comment