एडीएम ने किया मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का निरीक्षण, आमजन को जागरूक किया
(Report- journalist Mohammad Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर । अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश ने शनिवार को जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति, गणना प्रपत्रों की पूर्ति से लेकर बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन तक की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया।
एडीएम जयप्रकाश ने मोहल्ला बंजरिया (शिमला नर्सरी के पास), नगर पंचायत मगहर के वार्ड संख्या 07 तथा नगर पंचायत मेहदावल में पहुंचकर आमजन को SIR प्रक्रिया के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची की शुद्धता मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए हर नागरिक का सहयोग अनिवार्य है।
निरीक्षण के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर एवं नगर निकाय कर्मी मौजूद रहे। एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर फॉर्म भरवाना, दस्तावेज सत्यापन और समय पर फीडिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ना और अपात्र प्रविष्टियों को हटाना SIR की प्रमुख जिम्मेदारी है, इसलिए हर नागरिक अपना सहयोग देने के साथ समय पर आवश्यक सूचना उपलब्ध कराएं।


Comments
Post a Comment