मंडलायुक्त की अध्यक्षता में SIR कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश
(Report-Mohammad Sayeed journalist)
संतकबीरनगर। मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी आलोक कुमार के साथ जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
SIR कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश
समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि संपूर्ण कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करें, नागरिकों से भरवाएं और तत्पश्चात उसे बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज्ड करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रस्तुत की प्रगति रिपोर्ट
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि जनपद में कुल 1438 बीएलओ तैनात हैं, जिनमें से 1430 बीएलओ प्रशिक्षित हैं।
जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13,37,186 मतदाता पंजीकृत हैं।
अब तक 13,22,398 गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जबकि बीएलओ ऐप पर 39,860 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा किया गया है। इस प्रक्रिया की नियमित समीक्षा जनपद स्तर पर की जा रही है।
SIR कार्य में तेजी लाने के निर्देश
मंडलायुक्त ने सभी ईआरओ/एईआरओ, तथा SIR कार्य से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गति बढ़ाएं, ताकि निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण आउटपुट सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मूल है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक हरिनंदन यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment