थाना समाधान दिवस में SP ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश


(Report Mohammad Sayeed journalist)

संतकबीरनगर । थाना कोतवाली खलीलाबाद में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना ने स्वयं पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में आए लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनकी सुनवाई शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से की गई।

एसपी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर ही निस्तारण किया जाए, ताकि पीड़ितों को वास्तविक और ठोस समाधान मिल सके।

एसपी ने कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर की आवश्यकता है, उन पर तुरंत रिपोर्ट लगाकर भेजा जाए, जिससे समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों पर देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


पुलिस अधीक्षक ने कहा, “पुलिस प्रशासन की साख तभी बनती है जब आम नागरिक को समय पर, निष्पक्ष और प्रभावी न्याय मिले। समाधान दिवस जनसुनवाई को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है और हम जनता को भरोसा दिलाते हैं कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय से किया जाएगा।”

इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री पी.के. गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर