एसपी ने गूगल मीट के माध्यम से की ऑनलाइन गोष्ठी आगामी VVIP ड्यूटी, रूट डायवर्जन और यातायात व्यवस्था को लेकर दिए गए सख्त दिशा-निर्देश
(Report Mohammad Sayeed journalist)
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आगामी VVIP ड्यूटी, यातायात व्यवस्था और रूट डायवर्जन की तैयारियों को लेकर आज गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, प्रभारी FSSO, प्रभारी LIU, डायल 112, DCR, रेडियो शाखा, यातायात पुलिस तथा कार्यालय के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने सहभागिता की।
एसपी ने कहा कि आगामी वीवीआईपी आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने रूट डायवर्जन, भीड़ प्रबंधन और यातायात की सुचारू व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
रूट डायवर्जन के मुख्य निर्देश
1. रूट डायवर्जन प्लान
- जाम-प्रवण, भीड़भाड़ और संवेदनशील स्थानों की पहचान कर पूर्व निर्धारित रूट डायवर्जन प्लान की समीक्षा।
- डायवर्जन मार्गों पर बैरियर, रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड व मार्गदर्शन कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
2. यातायात प्रबंधन
- संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती।
- एंबुलेंस, आपातकालीन सेवाओं और आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को बिना बाधा के मार्ग उपलब्ध कराने पर विशेष जोर।
3. तकनीकी एवं निगरानी व्यवस्था
- मुख्य मार्गों व डायवर्जन स्थानों की CCTV से रियल-टाइम मॉनिटरिंग।
- कंट्रोल रूम को पूर्ण रूप से सक्रिय रखते हुए सभी यूनिटों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश।
4. जनसहयोग और सूचना प्रसार
- सोशल मीडिया, पब्लिक अनाउंसमेंट, नोटिस बोर्ड और सूचना पटल के माध्यम से रूट डायवर्जन की जानकारी समय से जनता तक पहुंचाने के निर्देश।
- डायवर्जन के दौरान आमजन को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए पुलिस को लगातार सतर्क रहने के निर्देश।
VVIP ड्यूटी के मुख्य निर्देश
- वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा को सख्त, सतर्क और त्रुटिरहित रखने के निर्देश।
- निर्धारित रूट, वैकल्पिक मार्ग और संवेदनशील स्थानों पर पूर्व-तैनाती व विस्तृत निरीक्षण के आदेश।
- सभी प्वाइंटों पर उचित बैरियर, साइन बोर्ड, मार्गदर्शन कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश।
- ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से ब्रीफ करने और उनकी जिम्मेदारियाँ स्पष्ट रूप से बताने के निर्देश।
- किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु कंट्रोल रूम व फील्ड यूनिटों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश।
- CCTV, संचार प्रणाली और निगरानी तंत्र को पूरी क्षमता के साथ सक्रिय रखने के आदेश।
एसपी की अपील
अंत में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा—
“सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने पॉइंट पर समय से मौजूद रहें। ड्यूटी के दौरान पूर्ण सतर्कता, प्रोफेशनलिज़्म और जिम्मेदारी का परिचय दें, ताकि रूट डायवर्जन और वीवीआईपी ड्यूटी दोनों ही सुचारू, सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकें।”
बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Comments
Post a Comment