सरकारी योजनाओं के नाम पर 82 लाख की साइबर ठगी, तीन अभियुक्त गिरफ्तार



(Report and Edit by Mohammad Sayeed)

संतकबीरनगर। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों के बैंक खाते खुलवाने और उनमें अवैध लेन-देन कराने वाले गिरोह का साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके माध्यम से पीड़ित के खाते से करीब 82 लाख रुपये का लेन-देन किया गया।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी साइबर अमित कुमार के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम श्री जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 20 दिसंबर 2025 को तहसील सदर नहर पुलिया के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते—

प्रशान्त पुत्र राजेश यादव, निवासी शिवसरा, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर।

अभिनव पुत्र अरविन्द कुमार पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय, निवासी एग्रो कॉलोनी, खलीलाबाद, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर।

सुमित विश्वकर्मा पुत्र श्यामबहादुर विश्वकर्मा, निवासी टीचर कॉलोनी, खलीलाबाद, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर।

घटना का विवरण—

दिनांक 19 दिसंबर 2025 को वादी श्री राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व. श्रीराम जी गुप्ता, निवासी बगहियां, थाना कोतवाली खलीलाबाद (उम्र करीब 40 वर्ष) ने थाना साइबर क्राइम में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पुत्र कृष्णा को विश्वास में लेकर सरकारी योजना के तहत धनराशि आने की बात कहकर बैंक खाता खुलवाया गया। इसके बाद चेकबुक, एटीएम कार्ड व सिम नंबर लेकर उक्त खाते से लगभग 82 लाख रुपये का लेन-देन किया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी गई।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु.अ.सं. 21/2025, धारा 318(4), 352, 351(3) बीएनएस एवं 66D आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।

पूछताछ में खुलासा—

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनके खाते खुलवाते थे और चेकबुक, एटीएम आदि अपने कब्जे में लेकर साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि उन खातों में ट्रांसफर कर निकाल लेते थे।

गिरफ्तारी टीम—

उप निरीक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल हिन्दे आजाद एवं कांस्टेबल रामप्रवेश मद्देशिया शामिल रहे।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि सरकारी योजनाओं के नाम पर किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं और अपने बैंकिंग दस्तावेज किसी को न सौंपें। संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर क्राइम थाना या हेल्पलाइन पर दें। #SantKabirNagarPolice

#CyberCrime #CyberFraud #OnlineFraud

#BankFraud #GovernmentSchemeFraud

#CyberCrimeControl #UPPolice

#CyberCrimeAwareness #FinancialFraud

#DigitalSafety #CyberCell #PoliceAction

#FraudBusted #संतकबीरनगरपुलिस

#साइबरक्राइम #साइबरठगी #ऑनलाइनधोखाधड़ी

#बैंकधोखाधड़ी #सरकारीयोजनाठगी #साइबरअपराध #यूपीपुलिस #साइबरजागरूकता #डिजिटलसुरक्षा

#पुलिसकार्रवाई #ठगीगिरोह #धोखाधड़ीका_खुलासा

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर