हत्या के प्रयास के मामले में थाना धनघटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी गिरफ्तार
(Report Mohammad Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना धनघटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 01 अभियुक्त एवं 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री अभय नाथ मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 613/2025 (धारा 115(2), 352, 351(3), 109 बीएनएस) में वांछित अभियुक्त त्रिपुरारी चौहान पुत्र स्व. रामदरश, निवासी बेलदारी टोला, थाना कोतवाली खलीलाबाद तथा एक बाल अपचारी को दिनांक 28 दिसंबर 2025 को ग्राम प्रजापति से नियमानुसार गिरफ्तार/अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर 2025 को हैसर बाजार में एक बारात के दौरान अभियुक्तों द्वारा वादी के भतीजे अंकुर चौहान पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घटना के संबंध में वादी श्री सुभाष द्वारा 02 दिसंबर 2025 को थाना धनघटा में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से 02 अदद अवैध चाकू बरामद होने पर प्रकरण में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्त व बाल अपचारी को माननीय न्यायालय रवाना कर दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, का0 आशुतोष पाण्डेय एवं का0 विनय सिंह शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Comments
Post a Comment