धारा 144 का उल्लंधन करने पर, 12 नामजद लोगों, 150-200 अज्ञात महिलाओं एवं 600-700 अज्ञात पुरूषों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत-:SSP


इटावा । दिनांक 21.01.2020 को थाना कोतवाली में पचराहा जाने वाले मार्ग पर स्थित रेड क्रास सोसाइटी कार्यालय के पास सडक पर राष्ट्रीय ध्वज व अन्य पोस्टर्स को हाथ में लेकर CAA और NRC के विरूद्व लगभग 150-200 महिलाओं व बच्चों द्वारा नारेबाजी की जा रही थी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, क्षेत्राधिकारी नगर, एसडीएम सदर, तहसीदार सदर पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिलाओं एवं बच्चों को धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए सडक पर न बैठने तथा सडक खाली करने के लिये समझाया जा रहा था। उसी समय पचराहे पर 600-700 युवा एवं अधेड उम्र में लोगों की भीड एकत्रित हो गयी और सडक जाम करने का प्रयास करने लगे जिस कारण एम्बुलेंस सहित अन्य आने जाने वाले वाहन जाम में फस गये।
 इसी सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट इटावा एवं एसपी सिटी इटावा भी मौके पर पहुंचे तथा वहां मौजूद भीड को समझाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान भीड में से ही किसी व्यक्ति द्वारा 2-3 पत्थर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर फेंके गये जिसपर पुलिस टीम द्वारा कई बार चेतावनी दी गयी जिसपर भीड के न हटने पर पुलिस टीम द्वारा भीड को मौके से हटाने के उद्देश्य से हलका बल प्रयोग करके मौके से हटाया गया तथा फसे हुए वाहनों को निकालकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
 सडक पर जाम लगाए बैठी महिलाओं को महिला पुलिस टीम द्वारा ही समझा बुझाकर एवं चेतावनी देते हुए सडक से उठाकर उनके घरों में भेजा गया।
 इस प्रकरण के सम्बन्ध में धारा 144 का उल्लंधन करने का थाना कोतवाली पर 12 नामजद लोगों, 150-200 अज्ञात महिलाओं एवं 600-700 अज्ञात पुरूषों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर