Posts

कोतवाली खलीलाबाद का SP ने किया आकस्मिक निरीक्षण अभिलेखों की गहन जांच, कमियों पर जताई नाराजगी — सुधार के दिए सख्त निर्देश

Image
(Report Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर।  पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना ने आज कोतवाली खलीलाबाद का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कार्यप्रणाली, अभिलेख प्रबंधन और थाने की समग्र व्यवस्था का विस्तृत आकलन किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध रजिस्टर, बीट बुक, मालखाना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस अभिलेख, लंबित विवेचनाएँ तथा लंबित वारंट/समन रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहराई से जांच की। कई अभिलेखों में पाई गई कमियों पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित को तुरंत सुधार हेतु आवश्यक और सख्त दिशा-निर्देश दिए। अभिलेखों के अद्यतन व रखरखाव पर जोर एसपी ने स्पष्ट कहा कि सभी अभिलेखों को समय-समय पर सही प्रकार से अद्यतन किया जाए। विवेचनाओं में अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने लंबित मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के आदेश दिए। साफ-सफाई और जनसेवा पर विशेष निर्देश थाने परिसर की साफ-सफाई, अभिलेख प्रबंधन, ड्यूटी व्यवस्था तथा आमजन से संवाद की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए एसपी ने कहा कि— “थाने की व्यवस्...

थाना समाधान दिवस में SP ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Image
(Report Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर ।  थाना कोतवाली खलीलाबाद में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना ने स्वयं पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में आए लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनकी सुनवाई शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से की गई। एसपी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर ही निस्तारण किया जाए, ताकि पीड़ितों को वास्तविक और ठोस समाधान मिल सके। एसपी ने कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर की आवश्यकता है, उन पर तुरंत रिपोर्ट लगाकर भेजा जाए, जिससे समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों पर देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “पुलिस प्रशासन की साख तभी बनती है जब आम नागरिक को समय पर, निष्पक्ष और प्रभ...

थाना समाधान दिवस पर एसएसपी ने आम जन मानस की सुनी समस्याएं, गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

Image
  (Report Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर।  थाना महुली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह ने पहुँचकर आम जनमानस की समस्याएं सुनीं। एएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि समाधान दिवस जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए प्रत्येक शिकायत का स्थलीय सत्यापन कर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लिया जाए और सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय सीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर पर होना है, उन पर तत्काल रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को भेजें, ताकि समय से उचित समाधान कराया जा सके। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री अभयनाथ मिश्रा , थानाध्यक्ष महुली श्री रजनीश राय सहित थाना स्टाफ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। एएसपी ने अधिकारियों को यह भी...

एसपी ने गूगल मीट के माध्यम से की ऑनलाइन गोष्ठी आगामी VVIP ड्यूटी, रूट डायवर्जन और यातायात व्यवस्था को लेकर दिए गए सख्त दिशा-निर्देश

Image
(Report Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर।  पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आगामी VVIP ड्यूटी , यातायात व्यवस्था और रूट डायवर्जन की तैयारियों को लेकर आज गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह , सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, प्रभारी FSSO, प्रभारी LIU, डायल 112, DCR, रेडियो शाखा, यातायात पुलिस तथा कार्यालय के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने सहभागिता की। एसपी ने कहा कि आगामी वीवीआईपी आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने रूट डायवर्जन, भीड़ प्रबंधन और यातायात की सुचारू व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। रूट डायवर्जन के मुख्य निर्देश 1. रूट डायवर्जन प्लान जाम-प्रवण, भीड़भाड़ और संवेदनशील स्थानों की पहचान कर पूर्व निर्धारित रूट डायवर्जन प्लान की समीक्षा। डायवर्जन मार्गों पर बैरियर, रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड व मार्गदर्शन कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश। 2. यातायात प्रब...

मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को लेकर जनपद में चला जागरूकता अभियान

Image
एसपी के निर्देशन में एंटी-रोमियो टीमों ने स्कूलों, बाजारों व ग्राम चौपालों में बढ़ाया जागरूकता का दायरा (Report Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद के सभी थानों द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना, सड़क सुरक्षा नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन तथा आमजन को अपराध-निरोधक उपायों के प्रति जागरूक करना रहा। ग्राम चौपालों में संवाद, महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण पर जोर अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर महिलाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित एवं विधिपूर्ण समाधान के बारे में जानकारी दी। महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा उपायों, सरकारी योजनाओं व उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। एंटी-रोमियो टीमों ने स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर बढ़...

डीएम ने किया SIR कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण, प्रगति की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देश

Image
(Report Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर।  जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम का सघन स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की वास्तविक स्थिति, फीडिंग प्रक्रिया और बीएलओ स्तर पर किए जा रहे कार्य का विस्तार से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 314-धनघटा के अंतर्गत विकासखंड नाथनगर, हैंसर और पौली में पहुँचकर SIR सम्बंधित कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण, घर-घर सर्वेक्षण, अपडेशन और बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया की समीक्षा की। बीएलओ को घर-घर सर्वेक्षण पर दिया जोर निरीक्षण के दौरान डीएम आलोक कुमार ने उप जिलाधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे सभी बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने और समय पर जमा कराने हेतु प्रभावी रूप से निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि SIR कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । निर्धारित समय स...

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में SIR कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

Image
  (Report-Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर।  मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी आलोक कुमार के साथ जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश , अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। SIR कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि संपूर्ण कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करें , नागरिकों से भरवाएं और तत्पश्चात उसे बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज्ड करना सुनि...