कोतवाली खलीलाबाद का SP ने किया आकस्मिक निरीक्षण अभिलेखों की गहन जांच, कमियों पर जताई नाराजगी — सुधार के दिए सख्त निर्देश
(Report Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने आज कोतवाली खलीलाबाद का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कार्यप्रणाली, अभिलेख प्रबंधन और थाने की समग्र व्यवस्था का विस्तृत आकलन किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध रजिस्टर, बीट बुक, मालखाना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस अभिलेख, लंबित विवेचनाएँ तथा लंबित वारंट/समन रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहराई से जांच की। कई अभिलेखों में पाई गई कमियों पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित को तुरंत सुधार हेतु आवश्यक और सख्त दिशा-निर्देश दिए। अभिलेखों के अद्यतन व रखरखाव पर जोर एसपी ने स्पष्ट कहा कि सभी अभिलेखों को समय-समय पर सही प्रकार से अद्यतन किया जाए। विवेचनाओं में अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने लंबित मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के आदेश दिए। साफ-सफाई और जनसेवा पर विशेष निर्देश थाने परिसर की साफ-सफाई, अभिलेख प्रबंधन, ड्यूटी व्यवस्था तथा आमजन से संवाद की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए एसपी ने कहा कि— “थाने की व्यवस्...